आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा। इसी महीने सभी फ्रेंचाइजी अपने कैंप की शुरुआत भी कर देंगी। आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लिए भी नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। हाल ही में VIVO ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद बोर्ड ने अपने नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है।
4 महीनों के लिए होगा स्पॉन्सर का चयन
BCCI आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के साथ 4 महीने के लिए ही करेगी। 18 अगस्त को आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर फाइनल किया जा सकता है। ये स्पॉन्सर 18 अगस्त से 31 दिसंबर तक रहेगा। अगले साल VIVO आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिए फिर अप्लाई कर सकती है।
पतंजलि बन सकती है IPL की टाइटल स्पॉन्सर
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पतंजलि आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल कर सकती है। आईपीएल की स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपए से अधिक का होना चाहिए। पतंजलि का टर्नओवर लगभग 10,500 करोड़ रुपए का है। 2018-19 में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 8,329 करोड़ रुपए था। ऐसे में पतंजलि कंपनी आईपीएल की नई स्पॉन्सर बन सकती है।
2021 में नहीं होगा ऑक्शन
खबरो की मानें तो 2021 में होने वाले आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया को रद्द करने के लिए बोर्ड ने अभी से फैसला कर लिया है। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल ऑक्शन नहीं होगा। ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी को इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगला सीजन खेलना होगा।