अरुणाचल में टीकाकरण को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू हुई नई योजना, टीकाकरण कराने के बदले मिल रहे हैं चावल

देशभर में टीकाकरण को प्रोत्साहन देने के लिए अलग अलग तरह की योजना चलाई जा रही। अरुणाचल प्रदेश में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए चावल देने की योजना बनाई गई है। जोकि हिट होती दिखाई दे रही है।

0
530
सांकेतिक चित्र

देश भर में सभी राज्य सरकारें अपने प्रदेशों के लोगों को संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए टीकाकरण पर जोर दे रहीं हैं।कई स्थानों से ऐसी खबरें भी सामने आया जहां पर लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाह रहे थे। इसीलिए वहां का स्थानीय प्रशासन नए-नए तरीके से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले में एक अधिकारी ने 20 किलो चावल देने की स्कीम शुरू की है, जिसका काफी असर देखने को मिल रहा है। जिले के याजाली सर्किल के ऑफिसर ताशी वांगचू थोंगडोक ने 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने पर 20 किलो चावल देने की स्कीम शुरू की है। उनका कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग टीका लगवाने में हिचकें नहीं। याजाली में 12,000 की आबादी है, जिनमें से 1,399 लोगों की उम्र 45 साल से अधिक है। इनमें से 84 फीसदी ने टीका लगवा लिया है, जबकि 209 लोग टीका लगवाने को आगे नहीं आ रहे थे।

थोंगडोक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी थी, लेकिन ये लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं थे। इसलिए हमने ठीक है सा प्लान तैयार किया जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसलिए टीका नहीं लगवाना चाहते थे क्योंकि वह कुछ दिनों के लिए शराब छोड़ने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा कुछ लोग एक फर्जी वॉट्सऐप संदेश से डरे हुए थे, जिसमें यह कहा गया था कि टीके लगवाने वाले लोगों की दो साल में ही मौत हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here