Instagram Reels बनाने वालों के लिए आई नई खुशखबरी, Instagram ने एप्लीकेशन में जोड़े नए फीचर्स

Instagram पर रील्स बनाने वाले लोगों के लिए अब खुशखबरी आ चुकी है। टेक्स्ट टू स्पीच (Text to Speech) और वॉइस इफेक्ट (Voice Effect) जैसे दो नए फीचर्स को इस बार इंस्टाग्राम ने अपनी रील्स में ऐड कर दिया है। जिस का यूज़ लोगों को काफी अच्छा लग रहा है।

0
238

इंस्टाग्राम रील्स बनाने का एक नया चलन शुरू हो गया है। आपको इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की रील्स से दिखाई देंगी। आज हम आपको बताने वाले हैं इंस्टाग्राम रील्स से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर के बारे में जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। इंस्टाग्राम के द्वारा इंस्टाग्राम रील्स में दो नए फीचर्स को ऐड किया गया है। यह दो नए फीचर्स है टेक्स्ट टू स्पीच और वॉइस इफ़ेक्ट….कंपनी के द्वारा अपने कम्युनिटी पेज पर बताया गया कि इंस्टाग्राम पर Reels बनाने वाले यूजर्स इन नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको जानकारी दे दें कि लंबे समय से यूजर्स को इन नए फीचर्स का इंतजार था यह नए फीचर्स निश्चित ही रिल्स बनाने वाले लोगों को खूब पसंद आएंगे।

आप सोच रहे होंगे कि ये टेक्स्ट टू स्पीच क्या है? आपको बता दें text-to-speech एक ऐसा फीचर है जिसके बाद लोग अपनी आवाज न देकर टेक्स्ट को आर्टिफिशियल वॉइस बना लेंगे। यानी कि आप जो भी उसमें टाइप करेंगे उसकी आवाज खुद-ब-खुद आपको सुनाई देगी। वहीं, वॉइस इफेक्ट टूल के जरिए यूजर ऑडियो और वॉइस ओवर को मॉडिफाई कर पाएंगे। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप इन दोनों नए फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

टेक्स्ट टू स्पीच का उपयोग

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में अपने रील्स के ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद आप अपने कैमरे से कोई रील्स बना सकते हैं या फिर गैलरी से अपलोड कर सकते हैं।
  • अब इस पर नया टेक्स्ट लिखने के लिए आपको टेक्स्ट टूल पर जाना होगा।
  • जब आप अपना टेस्ट लिख देंगे तो नीचे text-to-speech का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • टेक्स्ट टू स्पीच ऑप्शन पर टाइप करने के बाद आपको अलग-अलग तरक्की वॉइस का ऑप्शन मिलेगा, आप यहां पर इस को सेलेक्ट कर सकते हैं और आपकी रील्स तैयार हो जाएगी।

वॉइस इफ़ेक्ट टूल का उपयोग

वॉइस इफ़ेक्ट टूल का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक लील रिकॉर्ड करनी होगी और फिर ऑडियो मिक्सर में म्यूजिक नोट पर टैप करना होगा। आपको Effects मेनू दिखाई देगा, जहां आप अपने इंस्टाग्राम रील पर अलग-अलग आवाज़ों का चयन कर सकते हैं। इनमें एनाउंसर, हीलियम, जाइंट, रोबोट और गायक जैसे इफेक्ट मिलेंगे। आपको बता दें यह दोनों फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही उपलब्ध कराए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here