इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला WhatsApp समय समय पर अपने नए नए फीचर पेश करता रहता है। अभी हाल ही में WhatsApp ने कई कमाल के फीचर लांच किये थे। अब खबर आ रही है कि WhatsApp ब्लॉक कॉन्टैक्ट नोटिस फीचर में काम कर रहा है और इसे जल्द लांच भी करने वाला है।
वॉट्सऐप के नए फीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस बात की जानकारी दी है। WABetainfo में बताया गया है कि ये ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने में आपकी हेल्प करेगा।
अभी ये खास फीचर एंड्रॉयड के WhatsApp बीटा वर्जन में उपलब्ध है। अगर आप इस फीचर को एनेबल कर के रखेंगे, तो जब भी कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक करेंगे तो एक बबल के जरिए ये दिखाया जाएगा कि आप इसे अनब्लॉक कर सकते हैं। ये एक तरह का वन टैप ऐक्सेस फीचर है। इस तरह का ही मैसेज तब मिलेगा जब आप किसी को अनब्लॉक करेंगे, ताकि फिर से उस कॉन्टैक्ट को आसानी से ब्लॉक कर सकें।
इसके आलावा WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रही है। जिसके तहत WhatsApp ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स का एक ग्रुप बनाएगा और आपको शो करेगा। इस तरह के ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स एक अलग सेक्शन में लिस्ट के तौर पर दिखेंगे।
इस फीचर की खासियत ये है कि अगर आपने बिजनेस कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक किया है इसके लिए एक अलग सेक्शन तैयार होगा। बिजनेस कॉन्टैक्ट्स बिजनेस सेक्शन के ब्लॉक लिस्ट में दिखेंगे।
फिलहाल ये फीचर्स WhatsApp के बीटा वर्जन में हैं। अगर आप भी बीटा टेस्टर हैं तो इन्हें यूज कर सकते हैं।