1 दिन के बाद भारत नए साल का जश्न मनाएगा, लेकिन कहीं यह जश्न फीका न हो जाए भारतवासियों को इस बात की आशंका है। देश में बहुत मुश्किल से कोरोना संक्रमण काबू में आ पाया है, वहीं दूसरी तरफ नए तरीके के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ चुका है। मंगलवार को भारत सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन से भारत आए 6 लोगों में नए कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से तीन बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे की लैब में नया स्ट्रेन पाया गया है।
कोरोना से संक्रमित इन सभी लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा उन लोगों की भी जांच की जा रही है जो कहीं ना कहीं इन लोगों के संपर्क में आए हैं। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का मानना है कि यह नया संक्रमण पुराने कोविड-19 70% तेजी से फैलता है। इसीलिए उनकी मांग को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि आने वाली वैक्सीन के प्रभाव पर इसका कोई असर नहीं होगा। भारत सरकार से दी गई जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यूके से भारत आने वाली सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, जर्मनी, कनाडा, लेबनान तथा सिंगापुर जैसे देशों में इस नए स्ट्रेन के संक्रमित मिले हैं।