आगरा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले वाहनों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों को पेट्रोल डीजल के साथ एस्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल भी मिलता है। इसके साथ ही अब बहुत जल्द एक्सप्रेस-वे पर सीएनजी भी मिलनी शुरू हो जाएगी। अक्सर सीएनजी कार वाले एक्सप्रेस-वे पर मायूस हो जाते हैं। मजबूरन उन्हें सीएनजी खत्म होने पर कार को पेट्रोल या डीजल पर चलाना पड़ता है। लेकिन बहुत जल्द सीएनजी पंप खुलते ही उनकी मायूसी दूर हो जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर टिमरुआ गांव के पास चैनल नंबर 104 पर लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन पर फूड प्लाजा के पास बने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर टोरेंट गैस कंपनी द्वारा सीएनजी का पंप लगाया जा रहा है। इससे नोएडा दिल्ली व लखनऊ से सीएनजी वाहन को ईंधन भराने की दिक्कत नहीं होगी। इसका कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक यह स्टेशन शुरू हो जाएगा। अभी पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की चार मशीनें लगाई गई हैं।
लगभग 302 किमी के इस एक्सप्रेस-वे पर अभी सीएनजी की सुविधा केवल चैनल नंबर 104 पर है। इसके साथ-साथ पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों के लिए नाइट्रोजन गैस, टायरों में हवा, आरओ का साफ पानी व बाइक के इंजन में ऑयल चेंज की सुविधा, यात्रियों के साथ चलने वाले बच्चों के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं।
फूड प्लाजा के पास पेट्रोल पंप के साथ-साथ वाहनों के खराब होने की स्थिति में वर्क्सशॉप भी बनाई जा रही है। कहीं भी वाहन खराब होने पर वाहन मलिक यूपीडा के टोल फ्री नंबर पर फोन करके या फिर टोल प्लाजा पर सूचना देकर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियों की मदद ले सकते हैं। वाहन को ठीक करने के लिए मैकेनिक वर्क्सशॉप से पहुंचेगा।