लगातार भारत और नेपाल के बीच विवाद जारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयानों ने बार-बार भारत और भारत की सरकार का अपमान किया है। कुछ समय पहले ही विवादित नक्शा जारी कर नेपाल ने भारतीय सीमाओं का अपमान किया था और भारतीय संस्कृति पर भी सवाल उठाया था। कुछ दिनों पहले केपी शर्मा ओली ने कहा था कि भगवान राम अयोध्या में नहीं बल्कि नेपाल में पैदा हुए थे और असली अयोध्या नेपाल में है ना कि उत्तर प्रदेश भारत में। जिसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री का उनके देश में ही विरोध हुआ और उन पर आरोप लगाया गया कि वह भारत से रिश्ते बिगाड़ रहे हैं।
इसी बीच नेपाल में एक मांग जोरों से उठ रही है जिसके बाद नेपाल की सियासत में खलबली मच चुकी है। सीमा पर भारत से तनाव के बीच नेपाल में 19 सितंबर को संविधान दिवस मनाया गया और इस दिन नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठाई गई। नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग दोहराई। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री कमल थापा ने राष्ट्र के हित में नेपाल को सनातन हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की।
कमल थापा ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र के व्यापक हित को देखते हुए नेपाल को पूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। दल के कार्यकर्ता भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस मांग को उठा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद नेपाल के सचिव जितेंद्र कुमार कहते हैं कि नेपाल की लगभग 82% जनता हिंदू है हिंदू राष्ट्र का दर्जा छीन कर नेपाल की मूल प्रकृति के साथ सरकार की गई है। अगर हम नेपाल की जनसंख्या की बात करें तो वहां पर हिंदुओं की आबादी 81.3% है, 9.9% बुद्ध धर्म के अनुयाई हैं, 4.4 फ़ीसदी मुस्लिम और 3.3 फ़ीसदी किराटिस्ट 8.4 पीजी ईसाई और 0.2% सिख हैं। ऐसे में नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाना संभव भी है और पूर्ण रूप से उचित भी है।
कुछ समय पहले जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गौतम बुद्ध को भारत का नागरिक बताया था। तब भी उनका विरोध नेपाल ने किया था। हालांकि एस जयशंकर ने बाद में यह भी कहा था कि किसी को भी इस बात से गुरेज नहीं है कि गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था। जबसे केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं तब से वे लगातार हिंदू समाज के निशाने पर रहे हैं। लगातार हिंदू संगठन उन पर आरोप भी लगाते रहे हैं और उनसे बार-बार यह निवेदन किया गया है राष्ट्र की अस्मिता और राष्ट्र की भावनाओं को देखते हुए नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए।
Image Source: Tweeted by @KTnepal