बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने 7 मई को आलिया ने नवाज़ को तलाक का नोटिस भेजा था। इस नोटिस के बाद से ही नवाज़ के जवाब का इंतजार किया जा रहा था। अब नवाज़ ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने आलिया पर मानहानि और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है।
आलिया ने हाल ही में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू में कहा था कि नवाज़ ने अभी तक तलाक के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है और उन्होंने जरूरी खर्च के लिए मासिक भत्ता देना भी बंद कर दिया है। मासिक भत्ता के बंद होने के कारण वह अपने बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्च उठाने में असमर्थ हो रही हैं। इसी दौरान आलिया ने अपना नाम बदलकर अंजलि किशोर पांडे (Anjali Kishore Pandey) रख लिया था।
और पढ़ें: नवाज़ुद्दीन को पत्नी आलिया ने भेजा लीगल नोटिस, तलाक के साथ की ये डिमांड
आलिया की इन सभी बातों का खंडन करते हुए नवाज़ ने नोटिस में लिखा है- तलाक के नोटिस का जवाब 19 मई को 15 दिन की निर्धारित समय सीमा के भीतर ही भेज दिया गया था और वह अपने बच्चों का पूरा खर्चा भी भेज रहे हैं। नवाज़ के वकील अदनान शेख ने कहा, “नवाज़ घर की इएमआई का भुगतान भी समय पर कर रहे हैं और आलिया बेवजह उनके क्लाइंट को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।” इसके बाद वकील ने कहा कि आलिया की ओर से लिखित बयान मिलने के बाद ही वह अगला कदम उठाएंगे।