NIA की चिठ्ठी में अपना नाम देखकर बौखलाया पाक, इस्लामाबाद को फंसाने के लिय हुआ ‘शरारती प्रयास’

पुलवामा हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था। यह बात सभी जानते हैं। हाल ही में एनआईए की रिपोर्ट में कई पाकिस्तानी आतंकवादियों का नाम शामिल था। इस रिपोर्ट के बारे में जानकर पाकिस्तान बौखला चुका है और भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है।

0
287

पिछली साल पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई एक कायराना घटना में भारत ने अपने अमर जवानों को खो दिया था। इस पूरे हमले में सीधे तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ माना जाता है। हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कई आतंकवादियों के नाम लिए थे। इस चार्जशीट को जानने के बाद अब पाकिस्तान बौखला चुका है और भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। एनआईए ने अपने 5000 पन्नों की चार्जशीट में इसकी जानकारी दी है। लेकिन पाकिस्तान ने इस दावे को खारिज किया है और बल्कि भारत पर ही कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

पाकिस्तान ने पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले में जांच में दायर चार्जशीट को दाखिल किया है। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल इस्लामाबाद को फंसाने के लिए किया गया एक शरारती प्रयास है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत अपने दावे का समर्थन करने के लिए विश्वसनीय साक्ष्य प्रदान करने में विफल रहा है और इस चार्जशीट का मकसद सिर्फ उनके घरेलू और राजनीतिक हितों को साधना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here