इस साल का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवम्बर को ब्राज़ील में होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। नरेन्द्र मोदी ने ब्राज़ील के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट करते हुए कहा-“ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर, मुझे ब्रिक्स बिजनेस फोरम को भी संबोधित करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ मैं ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल एवं न्यू डेवेलपमेंट बैंक से संवाद करूंगा। इसमें आर्थिक संबंधों और ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग को बेहतर बनाने पर जोर होगा।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं 13-14 नंवबर को ब्राजील में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा हूँ। इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है। इस दौरान मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ कई मुद्दों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं।’
आपको बता दें कि ‘BRICS’ पाँच देशों का समूह है, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ़्रीका शामिल है। ये दुनिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है। इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में संभावना है कि नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अलग़-अलग मुलाक़ात हो सकती है।
प्रधानमंत्री ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही ब्रिक्स बिज़नेस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
Image Source: Tweeted by @narendramodi