नारदा घोटाला: ममता बनर्जी के करीबियों पर CBI ने कसा शिकंजा, CBI के दफ्तर लाए गए चार नेता

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों समेत 4 नेताओं के घर सीबीआई ने नारदा स्कैम के मामले में छापेमारी की है और उन्हें अपने दफ्तर लेकर आई है। इन मंत्रियों में सुब्रत मुखर्जी तथा फिरहाद हाकिम का नाम शामिल है।

0
415
चित्र साभार: ट्विटर @AHindiNews

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं के घर सीबीआई ने नारदा स्कैम के मामले में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सरकार के 2 बड़े मंत्रियों तथा चार अन्य नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अपने ऑफिस लेकर आ गई है। इसके अलावा विधायक मदन मित्रा को भी सीबीआई पूछताछ के लिए अपने दफ्तर लाई है। पूर्व मेयर सोवन चटर्जी भी इन लोगों में शामिल हैं। मंत्री फिरहाद हाकिम ने दावा किया है कि सीबीआई ने उन्हें नारदा घोटाले के केस में हिरासत में ले लिया है।

हालांकि एजेंसी ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि केवल पूछताछ ही की गई है। इससे पहले राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने एजेंसी को फिरहाद हाकिम समेत सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किए जाने को मंजूरी दी थी। फिरहाद हाकिम ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि भरोसा है कि उन्हें क्लीन चिट मिलेगी।

फिरहाद हाकिम ने कहा था, ‘मैं न्यायपालिका पर विश्वास करता हूं। मुझे भरोसा है कि क्लीन चिट मिलेगी। यह अच्छी बात है कि यह मामला अदालत में जाए। मैं वहां अपना पक्ष रखूंगा और अदालत की ओर से न्याय किया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here