ज्यादातर पुलिस थाने में चोरी, डकैती, लूट या हत्या के मामले आते हैं। आजकल पुलिस थाना में कुछ ऐसे मामले आने लगे हैं जिन्हें देखकर लोगों को आश्चर्य होता है। एक ऐसी ही शिकायत कुछ दिनों पहले कर्नाटक पुलिस के पास आयी थी। जानकारी के अनुसार कर्नाटक का एक शख्स पुलिस के पास अपनी गाय के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पहुंचता है। वह पुलिस से कहता है कि उसकी गाय 4 दिन से दूध नहीं दे रही है, इसलिए उस पर केस दर्ज किया जाए।
मेरी गाय के खिलाफ लिखो मुकदमा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला कर्नाटक के शिमोगा जिले में पड़ने वाले गांव सिदलीपुरा का है। इस गांव में रहने वाला किसान रमैया पिछले दिनों होलेहोन्नूर पुलिस स्टेश में एक शिकायत लेकर पहुंचा। जब उसने अपनी शिकायत पुलिस को बताई तो उसे सुन पुलिस वालों का दिमाग घूम गया। किसान ने पुलिस से कहा कि उसकी गाय पिछले 4 दिन से दूध नहीं दे रही है। वह उसे रोज अच्छे से चारा भी खिला रहा है। उसने पुलिस से कहा कि वह रोजाना गाय को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 6 बजे तक चारा देता है। चारा खाने के बाद भी गाय दूध नहीं देती है, जो गलत है…. ऐसे में आप गाय को थाने बुलाएं और उसे समझाकर दूध देने के लिए राजी करें।