देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला तथा राष्ट्रवादी नेताओं के बारे में गलत बातें करने वाला मुनव्वर फारूकी अब सूरत में अपना कार्यक्रम नहीं कर पाएगा। बजरंग दल की चेतावनी के बाद इस कार्यक्रम को कराने वाले आयोजकों ने अपना फैसला बदल दिया है। बजरंग दल के राहुल शर्मा ने पुष्टि की है कि सूरत में शो रद्द कर दिया गया है, क्योंकि पार्थ ब्रह्मभट्ट द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शो से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मभट्ट शो को डीलिस्ट कराने के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म Bookmyshow के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि ‘कॉमेडी’ शो अब आयोजित नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पार्थ ब्रह्मभट्ट ने शो को रद्द करने से इनकार कर दिया था और बजरंग दल से कहा था कि अगर वो इस शो को रद्द करवाना चाहते हैं तो कानूनी तरीके से आएँ ब्रह्मभट्ट ने यह भी कहा था कि फारूकी को एक कॉमेडी शो के दौरान हिंदू विरोधी चुटकुले बनाने के आरोपों पर उसे ‘क्लीन चिट’ मिली थी और इसलिए वह (ब्रह्मभट्ट) शो के आयोजन से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि अब हिंदू संगठनों के दबाव के चलते उन्हें फैसला बदलना पड़ा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि वे खुद इस शो का टिकट लेंगे और दर्शकों के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना ‘शो’ करेंगे, तो उसके बाद ब्रह्मभट्ट ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया।
2002 गोधरा कांड पर मुनव्वर फारूकी और अमित शाह
मार्च 2020 में YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मुनव्वर फारूकी ने 2002 के गोधरा नरसंहार का मज़ाक उड़ाया था। जहाँ अयोध्या से लौट रहे 58 हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ ने जिंदा जला दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप में उसे विवादित बयान देते सुना जा सकता है। उसपर अपने ‘कॉमेडी’ शो के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का भी आरोप लगाया गया है।