आईपीएल 2020 को लेकर BCCI और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन UAE में 19 सितंबर से होने जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक घोषणा तब की थी जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इसी साल अक्टूबर विंडो में होने वाले टी20 विश्व कप को रद्द करने का फैसला किया था।
इस बार आईपीएल के मुकाबलें दुबई, शारजाह और आबू धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब फ्रेंचाइजी UAE के मैदान पर आईपीएल खेलने उतरेंगी। इससे पहले 2014 में IPL के 40 फीसदी मुकाबलें संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे। आज हम आपको उसी के आधार पर बताने जा रहे हैं कि UAE में किन आईपीएल टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
5 मुकाबले खेल चुकी हैं हर टीम
UAE में मौजूदा 8 टीमों ने दुबई, आबू धाबी और शारजाह के मैदान पर कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले हैं। इन 5 मुकाबलों के आधार पर देखा जाए तो UAE में सबसे सफल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की रही है जिसने अपने सभी 5 मैच जीते हैं। दूसरी ओर आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस UAE में अपनी जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है। संयुक्त अरब अमीरात UAE में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है। चेन्नई को UAE की कंडीशन काफी सूट करती है जिसके चलते धोनी की टीम ने अपने 5 में से 4 मुकाबले UAE में जीते हैं।
धोनी की टीम के बाद राजस्थान का भी UAE में प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स UAE में 3 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में इस बार राजस्थान की टीम बाकि टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। राजस्थान के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स 2, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 सनराइजर्स हैदराबाद 2, दिल्ली कैपिटल 2 मुकाबले जीत चुका है।
यहां देखें UAE में आईपीएल टीमों का रिकॉर्ड
किंग्स इलेवन पंजाब– 5 जीत
चेन्नई सुपर किंग्स– 4 जीत/1 हार
राजस्थान रॉयल्स– 3 जीत/2 हार
कोलकाता नाईट राइडर्स– 2 जीत/3 हार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– 2 जीत/3 हार
सनराइजर्स हैदराबाद– 2 जीत/ 3 हार
दिल्ली कैपिटल्स– 2 जीत/ 3 हार
मुंबई इंडियंस– 5 हार