कांग्रेस का आरोप, प्राकृतिक आपदा में राशि नहीं दे रही केंद्र सरकार

0
324

भोपाल, मध्य प्रदेश | मध्य प्रदेश की कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर राजनीतिक विद्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि राज्य में अतिवर्षा प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मोदी सरकार ने अब तक राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से एक पैसा नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने भाजपा शासित कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को क्रमश: 2411 व 2500 करोड़ रुपए की राशि इसी फंड से दी जा चुकी है।

मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे, पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समंवयक नरेंद्र सलूजा व पीसीसी के प्रदेश प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में कहा कि मोदी सरकार एसडीआरएफ में से राज्य का हिस्सा देने में भी राजनीतिक विद्वेष भावना से काम कर रही है।

पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि प्रदेश में अतिवर्षा से 60 लाख हेक्टेयर में 16 हजार करोड़ की फसल को नुकसान हुआ है। इसके आलावा और भी बहुत नुकसान हुआ है। इतने नुकसान के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य को सहायता के लिए 6621 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने की मांग की थी, जिसमें एक रुपया भी राज्य को नहीं मिला है।

कांग्रेस ने भी कहा कि राज्य की जनता ने जिन 28 भाजपा सांसदों को जिताकर दिल्ली भेजा है, वे भी इस पर चुप्पी साधे हैं। गौरतलब है कि मप्र को अब तक केंद्र द्वारा आपदा कोष से 247 करोड़ रुपए की राशि ही उपलब्ध कराई गई है। बिहार को 1030 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

Image Source: Patrika

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here