Olympic में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा पर हुई धन वर्षा, BCCI टीम के बाद अब यह टीम देगी 1 करोड़ रूपये

ओलंपिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा पर अब धन वर्षा होने लगी है। हरियाणा सरकार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तथा आईपीएल की टीम ने भी उन्हें इनाम देने का ऐलान कर दिया है।

0
766
चित्र साभार: ट्विटर @DDSportsChannel

ओलंपिक के आखिरी दिन भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा पर अब धन की वर्षा होने वाली है। अद्भुत पराक्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई टीम के बाद अब आईपीएल की टीम भी 1,00,00,000 रुपए का इनाम देने का ऐलान कर चुकी है। आपको बता दें इससे पहले हरियाणा सरकार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने नीरज चोपड़ा को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था। IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित करने का फैसला किया है, क्योंकि भाला फेंकने वाले इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

इसको लेकर सीएसके ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “इस विशेष और ऐतिहासिक उपलब्धि को मनाने के लिए, प्रशंसकों की ओर से, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड, भारत की बहुत प्रिय और प्रसिद्ध खेल टीम और लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धौनी ने भारतीय सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं दीं।”

सीएसके के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारतीयों को नीरज चोपड़ा पर गर्व है, क्योंकि टोक्यो 2020 में उनका प्रयास लाखों भारतीयों को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और खेल के किसी भी अनुशासन में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए उनमें विश्वास पैदा करेगा। पुरुषों की भाला फेंक में 87.58 मीटर के उनके स्वर्ण पदक जीतने वाले थ्रो ने पूरे देश को रोमांचित कर दिया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here