मनी लॉन्ड्रिंग: सीएम कमलनाथ के भांजे को बनाया गया आरोपी

0
284

सबसे चर्चित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. यह आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष दाखिल किया गया है. इस केस में रतुल को आरोपी बनाया गया है। उस पर डील में बिचौलिए की भूमिका निभाने और रिश्वत लेने के आरोप हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 8 हजार करोड़ रु. के अन्य मनी लॉन्ड्रिंग केस में रतुल को गिरफ्तारी हुई थी, फिलहाल वह जेल में है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रतुल पुरी, पिता दीपक पुरी, मां नीता (कमलनाथ की बहन) और अन्य के खिलाफ सेंट्रल बैंक से 354 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था। बैंक ने दावा किया था कि मोजर बियर के डायरेक्टर्स ने कर्ज हासिल करने के लिए झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है।

Image Source: Deccan Herald 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here