भारत और पाकिस्तान के बीच शान्ति में मोदी अवरोध पैदा कर रहे हैं- इमरान खान

0
901

दावोस | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का कहना है कि वो भारत के साथ शांति पूर्ण व्यवहार रखना चाहते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें अवरोध पैदा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक़्त विश्व आर्थिक मंच 2020 के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवा रहे हैं। यहाँ पर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बाते कही है। खान ने विश्व आर्थिक मंच 2020 के सम्मेलन से इतर पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ को दिए एक साक्षात्कार में ये भी कहा कि, उन्होंने मोदी से कहा था कि अगर पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तानी संलिप्तता का कोई भी सबूत दिया गया तो पाकिस्तान सख्ती से कार्रवाई करेगा। लेकिन इसकी बजाए भारत ने पाकिस्तान पर ही ‘बम फोड़’ दिया।

इन्टरव्यू के दौरान इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि, “उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे ज्यादा गरीब लोग हैं और गरीबी से मुकाबले के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि दो देशों के बीच हथियारों पर धन खर्च करने की जगह कारोबारी संबंध हों। यही बात मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कही। लेकिन अवरोध का ही सामना करना पड़ा।”

इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि उनका अटूट विश्वास है कि सैन्य तरीके से संघर्ष का समाधान नहीं हो सकता। उनका कहना है कि, पद संभालने के बाद उन्होंने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया। लेकिन, प्रतिक्रिया देखकर वह भौचक रह गए।

आपको बता दें कि पिछले साल जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा हो गया। उसके बाद से इमरान खान तनाव कम करने के लिए लगातार वैश्विक दखल की मांग कर रहे हैं।

Image Attribution: Khamene.ir [CC BY]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here