मोदी सरकार किसानों को दे रही तोहफा, किसानों को मिल सकेंगे 2000 रूपये

0
504

लगातार भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री पर यह आरोप लगाया गया है कि देश का प्रधानमंत्री किसान विरोधी है और ये किसानों के हित में कोई भी निर्णय नहीं ले पाते। लेकिन यदि जमीनी हकीकत देती जाए यदि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के लिए किए गए कामों को देखा जाए तो,  निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कि सरकार किसानों को मौजूदा संकट से बचाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को 2000रुपये दिए जाएंगे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों को पैसा भेजेगी।

 प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते मे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। पिछले लगभग डेढ़ महीने में ही 8.80 करोड लोगों को 2000 रुपये भेजे गए है, सारा पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा गया है। लगभग 14.5 करोड किसान परिवारों को अभी यह पैसा दिया जाना है। लेकिन स्कीम के तहत सभी का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया, ऐसे में अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं,  तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। और यदि आप अपना लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर, मैन्यू बारे में जाकर देखें। यहां फार्मर कॉर्नर पर जाएं इसके बाद में लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करके अपना राज्य, जिला,  उप जिला,  ब्लाक और गांव का विवरण डालें इसके बाद गेट रिपोर्ट पर जाने के पश्चात आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

यदि आपने इस योजना के लिए अप्लाई किया है और उसकी स्थिति को जानना चाहते हैं तो Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आप अपना आधार नंबर,  बैंक अकाउंट नंबर और फिर मोबाइल नंबर डालकर वर्तमान की स्थिति पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप 01124300606 पर कॉल करके अपनी स्थिति को भी जान सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना काफी अहम है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here