अल्पसंख्यक आयोग ने तब्लीगी जमात पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

0
322

लखनऊ | उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने प्रदेश में तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य सरकार को विशेष पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि जमात की वजह से ही अल्पसंख्यक समुदाय में संक्रमण फैल रहा है। ये लोग मदरसोंं में शरण लेकर स्थिति को गंभीर कर रहे हैं।

अल्पसंख्यक आयोग द्वारा लिखे गए इस पत्र में कहा गया है की, “हमारी जानकारी में आया है कि प्रदेश में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं उनमें से ज्यादातर तब्लीगी जमात से हैं। ये लोग मस्जिदों व मदरसों में शरण लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं। जिससे प्रदेश सरकार की संक्रमण रोकने की सभी कोशिशें निरर्थक जा रही हैं।”

आयोग की तरफ से प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र लिखकर तब्लीगी जमात को बैन करने की मांग की गई है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा मामला तब्लीगी जमात से जुड़े हैं इसके 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। उत्तर प्रदेश के 59 फीसदी मामले तब्लीगी से जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here