किसानों का सहारा लेकर माइकल वॉन ने उड़ाया नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मजाक, समर्थकों ने सुना दी खरी-खोटी

0
390

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार न करने की जगह भारतीय पिचों को लेकर दोष देने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में हार के बाद चेन्नई की पिच का मजाक उड़ाया।अब अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच के खिलाफ भी वे लगातार बोल रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल चलाते हुए एक किसान की तस्वीर शेयर की और भारतीय क्रिकेट स्टेडियम का मजाक उड़ाया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं रिपोर्ट कर सकता हूं कि चौथे टेस्ट की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है… क्यूरेटर को जल्दी ही उछाल मिलने और पांचवे दिन गेंद घूमने की उम्मीद है।” उनकी इस पोस्ट से भारत वासियों की भावनाएं आहत हुई और बहुत सारे लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। एक एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा,”आपने उस समय तो अपना मुंह नहीं खोला था जब मैच ड्रा होने के बाद वर्ल्ड कप उठाया था… ” एक फैन ने कहा,”46 साल का बच्चा रो रहा है..” तो एक फैन ने उनके करियर पर ही सवाल उठा दिए, उस फैन ने कहा, “आपका टेस्ट में 41 और वनडे में 47 की औसत है,आप तो साधारण पिच पर भी नहीं खेल पाते हैं।”

वॉन ने डेली टेलीग्राफ ने लिखा, “भारत जैसे शक्तिशाली देशों को इसके लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी…आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा। भारत ने जैसी पिच तैयार करना चाहता है, खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिए छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है। शायद प्रसारक अपने नुकसान की भरपाई की मांग करें तो ही हालात बदलेंगे। खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर भी मैच जल्दी खत्म होना स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन मेजबान बोर्ड के ऐसी ख़राब पिच बनाने पर नहीं। उनके 3 दिन खराब हुए लेकिन प्रोडक्शन को तो पैसा देना ही है। आगे से टेस्ट मैचों के प्रसारण अधिकारों के लिए 2 बार सोचेंगे। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here