बीजिंग | चीन में कोरोनावायरस का कहर काफ़ी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अब तक इस वायरस की चपेट में आकर अकेले चीन में तक़रीबन 259 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही लगभग 12,000 से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार अभी तक कुल 259 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं। दिन पर दिन यहाँ स्थिति गम्भीर होती जा रही है। कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ा कदम उठाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी। इस वक़्त फैले वायरस को ‘नोवल कोरोना’ के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना वायरस के संक्रमण में आते ही व्यक्ति को पहले सर्दी और ज़ुकाम का एहसास होता है और फिर निमोनिया के लक्षण मिलना शुरू हो जाता है।
जरूर पढ़ें: कोरोनावायरस को खुद से दूर रखने के लिए इन बातों का रखे खास ध्यान…