मनीष बने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 9वें भारतीय मुक्केबाज

0
386

कोरोना वायरस का खतरा भले ही इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी मंडरा रहा हो लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों में इस खतरनाक बीमारी को लेकर किसी भी तरह का कोई डर नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का कोटा 41 का हो गया है। फरवरी तक भारत ने 31 कोटे हासिल किए थे, लेकिन नौ भारतीय मुक्केबाजों और भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने अपने-अपने वर्गो में ओलंपिक कोटा हासिल करके ओलंपिक खेलों में भारतीयों की दावेदारी को बढ़ाया है। अब पुरुष हॉकी और महिला टीम को मिलाकर 74 खिलाडियों का टोक्यो जाना लगभग पक्का हो गया है।

बता दें कि हाल ही में मनीष कौशिक टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले 9 वें भारतीय मुक्केबाज बने हैं। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गार्साइड (Harrison Garside) को मात देकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया। मनीष से पहले मेरी कॉम और अमित सिंघल समेत 8 भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई क्वालिफायर के जरिये टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था। भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में अभी तक का ये ओलंपिक के लिए सबसे ज्यादा बड़ा कोटा है। इससे पहले साल लंदन ओलंपिक के लिए भारत ने 8 और रियो ओलंपिक के लिए 6 टिकट हासिल किये थे।

Image Source: Tweeted by @India_AllSports

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here