CAA के विरोध में ममता बनर्जी का ‘का-का-छी-छी’ वीडियो वायरल, यूज़र्स बोले ‘मोदी है तो मुमकिन है’

0
1407

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी नागरिकता कानून को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं। कहीं रैली तो कहीं पैदल कैंडल मार्च के जरिये ममता बनर्जी सरकार पर इस कानून को वापस लेने का दवाब बना रही है। अन्य राजनीति पार्टियां और राज्य के लोग भी उनका खुल कर समर्थन कर रहे हैं लेकिन हाल ही में विरोध के चलते ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद खुद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनका जमकर मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ममता बनर्जी एक स्लोगन के जरिये CAA और एनआरसी (NRC) को बेकार कानून बता रही हैं।

वीडियो में लगातार सीएम का-का-छी-छी (caa-caa-chee-chee) कहती नजर आ रही हैं। जिसका मतलब है CAA एक बेकार कानून है। उनकी ये वीडियो हर जगह वायरल हो रही है। साथ ही लोग अपने ही अंदाज में उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जैसे ही उनका ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दीदी को शायद सदमा लग गया है कि देश से सारे घुसपैठिये बाहर होने वाले हैं।‘ जबकि दूसरे यूजर ने कहा ‘अब ऐसा करते हुए देश से बाहर चले जाओ… समय आ गया है’। वहीं एक और अन्य यूजर ने कहा ‘मोदी विरोध में ममता बानो इस कदर पागल हो गयी है कि उनके मुँह से आवाज ही नहीं निकल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here