लेबलान की राजधानी बेरुत में बड़ा धमाका, 3700 से ज्यादा लोग घायल, 78 लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार शाम एक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके की धमक लगभग 10 किलोमीटर तक गई। यह बताया जा रहा है कि इस धमाके से वहां खड़ी हुई गाड़ियां तीन मंजिल तक उछल गईं।

0
1107

लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार की शाम को अचानक एक धमाका हुआ। इस धमाके ने बेरुत को हिला कर रख दिया। लेबलान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस धमाके में 78 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जबकि 3700 लोग इस धमाके से घायल हो गए। यह भी कहा जा रहा है कि इस धमाके से लगभग 10 किलोमीटर तक के घरों को नुकसान हुआ है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वहां की रहने वाली रानिया मसली ने बताया, “विस्फोट इतना तेज था कि हमारे घर की खिड़कियां टूट गई हमने सोचा कि भूकंप है।” इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा इस धमाके की आवाज पूरे देश ने सुनी। हमें एयर स्ट्राइक या जहाज को विस्फोटक से उड़ाने का भी शक है। यह धमाका जानबूझकर भी किया जा सकता है या इसकी वजह कुछ और भी हो सकती है।

इस धमाके के बाद पूरा विश्व बंधुत्व की ओर बढ़ रहा है। इस कठिन समय में बहुत सारे देशों ने लेबलान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि अमेरिका लेबनान की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है। वही सऊदी अरब ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। डेली मेल के अनुसार हसन दिआब ने बुधवार को शोक का दिन घोषित किया है। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने तत्काल डिफेंस काउंसिल की बैठक बुलाई है। बेरूत में धमाके के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं, भारतीय एंबेसी ने बेरूत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

अधिकारियों का कहना है कि एक गोदाम में भारी विस्फोटक सामग्री स्टोर थी और वहीं धमाका हुआ है। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीक़े से स्टोर कर रखा गया था। धमाका कैसे हुआ इसकी जाँच अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here