कोरोना संक्रमण के कारण देश के बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के 5 लाख बेरोजगार कर्मचारियों को बेरोजगारी भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत सरकार 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच की अवधि का वेतन देगी। इस योजना की शर्त यह है कि उन्हें पहले 21 हजार से ज्यादा का वेतन न मिलता हो। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों के पास बेंकर्स एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन कार्ड है, उन सभी को यह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। साधारण शब्दों में जो कंपनियां बैंक अर्थ एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के तहत रजिस्टर्ड हैं उनके कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
इस बेरोजगारी भत्ते के लाभ के लिए किसी भी व्यक्ति को कंपनी नहीं जाना होगा। इस भत्ते का लाभ उठाने के लिए केवल व्यक्ति को ESI के ऑफिस जाकर संपर्क करना होगा। आपके भत्ते की रकम आपके अकाउंट में आ जाएगी। इस योजना के अनुसार व्यक्ति को उसके 3 महीने के वेतन का 50% दिया जाएगा। इसके अलावा इस पूरी योजना में 1500 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस योजना का लाभ वे ही लोग उठा सकेंगे जो बैंकर्स योजना से पिछले 2 सालों से जुड़े हुए होंगे।
Image Source: Tweeted by @OfficeofSSC