ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने व 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सभी विधायकों की जयपुर के दो लग्जरी रिसॉर्ट में बाड़ाबंदी की हुई थी। रिज़ॉर्ट से निकलते ही मध्य प्रदेश के विधायक सैर सपाटा पर निकले और सुबह साढ़े नौ बजे बसों में सवार होकर सभी श्री खाटूश्याजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के लिए कामना की। विधायकों का सालासर बालाजी धाम का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।
खाटूश्यामजी में मीडिया से बातचीत में विधायकों ने बताया कि वे सभी हारे का सहारा बाबा श्याम के दरबार में मन्नत लेकर आए हैं कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का कार्यकाल पूरा होगा औऱ बाबा श्याम कमलनाथ सरकार का सहारा बनेंगे और साथ ही विधायकों ने यह भी दावा किया कि वे मध्य प्रदेश के बागी विधायकों के सम्पर्क में भी हैं जल्द ही उन्हें मना लिया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर में दिल्ली हाइवे पर स्थित ट्री-हाउस रिसॉर्ट में 38 और ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट में 44 विधायक ठहरे हुए हैं। दोनों ही रिसॉर्ट में विधायकों के मनोरंजन के काफी इंतजाम किए गए हैं। इसमें कुछ विधायकों ने तो तीरंदाजी भी की। भोजन के लिए दाल बाटी चूरमे का कार्यक्रम रखा गया है। यहाँ पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और मुकुल वासनिक विधायकाें से हंसी-मजाक करते नजर आए।
Image Source: Wikipedia