मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी अपने घर नहीं जा पाएंगे। पहले ऐसा माना जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी और उसके बाद वह अस्पताल से अपने घर जा सकेंगे लेकिन आज सीएम शिवराज का जब टेस्ट कराया गया तो उनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस बात की पुष्टि सीएम सचिवालय के अफसरों ने खुद की। आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 रिपोर्ट 29 जुलाई को पॉजिटिव आई थी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 24 जुलाई को उनका दो बार टेस्ट हुआ और दोनों बार ही शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। जिस दिन मुख्यमंत्री शिवराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसी दिन शिवराज ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों कृपया अपना टेस्ट करा लें और खुद को क्वारंटाइन कर ले।”
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
उन्होंने चिरायु अस्पताल में एक सामान्य मरीज की तरह अपने सारे काम खुद किए। अपने कपड़े खुद धोये, अपनी चाय बनाई। इस दौरान सरकारी कामकाज प्रभावित न हो इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लगातार बैठकों का नेतृत्व किया।
भारत के गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया और कहा, “गृह मंत्री जी ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश की सेवा में जुट जाएं।”
गृह मंत्री मा. श्री @AmitShah जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं।
हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं! https://t.co/SH6AamGCtP
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020