Google search engine

-

फिल्म समीक्षालव आजकल फिल्म रिव्यू: नयेपन के अभाव और खराब...

लव आजकल फिल्म रिव्यू: नयेपन के अभाव और खराब डायरेक्शन के कारण नाकामयाब हो रही है कार्तिक और सारा की फिल्म लव आजकल

मुख्य कलाकार: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा, आरूषी शर्मा

निर्देशक: इम्तियाज़ अली

संगीत: प्रीतम चक्रबोर्ती

एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाना बेहद आसान काम लगता है, लेकिन उस फिल्म को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाना और उस लव स्टोरी को लम्बे समय तक जीवित रखना उतना ही मुश्किल। हीर और रांझा, रोमियो और जुलियट और बंटी और बबली जैसी लव स्टोरीज़ में कुछ तो ऐसी खास बात थी की लोग आज भी उनकी लव स्टोरी की मिसाल देते हैं। लव गुरू के नाम से मशहूर हो चुके डायरेक्टर इम्तियाज़ अली भी कुछ इसी तरह की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें वह पूरी तरह से विफल साबित होते नज़र आ रहे हैं। इस हफ्ते बड़े पर्दे पर आई उनकी फिल्म ‘लव आजकल (Love Aaj Kal) में नयेपन का अभाव नज़र आ रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा और आरूषि शर्मा लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इसका रिव्यू ज़रूर पढ़ लीजिए।

कहानी

फिल्म की पूरी कहानी काफी हद तक 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादूकोण की लव आजकल(Love Aaj kal) पर ही आधारित है। उस फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी दो दौर की कहानी दिखाई जाती है। पहले दौर में आज यानी 2020 की कहानी दिखाई है, जिसमें वीर (कार्तिक आर्यन) और जोई (सारा अली खान) की लव स्टोरी है। जोई आज के जमाने की लड़की होती है, जो अपने करियर को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहती। उसे लड़कों के साथ घूमना, पार्टी और मौज-मस्ती करना पसंद है, लेकिन वह प्यार को लेकर कमिटमेंट नहीं करना चाहती। वहीं वीर जोई से सच्चा प्यार करता है और वह अपने रिश्ते को जिस्मानी रिश्ते तक ही सीमित नहीं रखना चाहता।

जोई और वीर एक कैफे में मिलते हैं और वहां उनकी मुलाकात कैफे के मालिक रघुवेंद्र (रणदीप हुड्डा) से होती है। रघुवेंद्र जोई को अपनी जवानी की कहानी सुनाता है। यह कहानी 1990 की होती है और इस कहानी में रघु का किरदार भी कार्तिक आर्यन ने ही निभाया है। रघु एक स्कूल जाने वाली लड़की लीना (आरूषी शर्मा) को दिल दे बैठता है। लीना आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ जाती है और रघु भी उसका पीछा करते हुए दिल्ली आ जाता है। क्या जोई और वीर का रिश्ता एक सच्चे प्यार के रिश्ते में बंध पाता है? रघु और लीना की लव स्टोरी का अंत कैसा होता है? इन सवालों के जवाब तो आपको सिनेमाघर जाकर ही मिलेंगे।

निर्देशन

फिल्म का निर्देशन लव गुरू इम्तियाज़ अली ने किया है। लव गुरू का टाइटल मिलने के बाद इम्तियाज़ शायद ओवर कॉन्फिडेंट हो गए हैं। इस फिल्म के बाद उनके निर्देशन पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिल्म में कोई नयापन नहीं है। इस तरह की लव स्टोरी देख-देख कर भारत की जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। हालांकि सिनेमाटोग्राफी के तौर पर उनका काम सराहनीय है। फिल्म में दिखाई हिमाचल की कुछ लोकेशंस भी काफी मनमोहक हैं। फिल्म में संगीत प्रीतम ने दिया है और उनके गाने ‘शायद’ और ‘हां मैं गलत’ लोगों को पसंद आ रहे हैं।

एक्टिंग

कार्तिक आर्यन को आज की जनरेशन का सुपरस्टार माना जा रहा है। पिछले काफी समय से वे बैक टू बैक कई हिट फिल्में दे रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। रघु के किरदार में वह फिर भी थोड़ा असरदार दिख रहे हैं, लेकिन वीर के रोल में वह फिट नहीं बैठे हैं। फिल्म में सबसे बुरी एक्टिंग का खिताब सारा अली खान को देना गलत नहीं होगा। एक-दो सीन को छोड़कर वह अपने रोल में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हैं। उन्हें अपनी एक्टिंग पर अभी काफी ध्यान देना होगा। रणदीप हुड्डा ने अपने छोटे से रोल में भी न्याय किया है। यदि 1990 के दशक की कहानी में रणदीप अपना रोल स्वयं करते तो शायद फिल्म थोड़ी बैलेंस हो सकती थी। वहीं इस फिल्म (Love Aaj Kal) से डेब्यू कर रही आरूषी शर्मा को एक स्कूल की लड़की के तौर पर दर्शक पसंद कर रहे हैं। पहली फिल्म के हिसाब से उन्होंने ठीक ठाक एक्टिंग की है। आरूषी की एक्टिंग देख यकीनन आपको अपने स्कूल के क्रश की याद आ जाएगी।

क्या है फिल्म की खासियत

फिल्म में वैसे ऐसी कोई खास बात नहीं है, जिसके दम पर ये फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म की शुरूआत अच्छी होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रैक पर से उतर जाती है और वापस पटरी पर आने में कामयाब नहीं हो पाती। सेकेंण्ड हाफ में दर्शक केवल फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहे होते हैं। यदि अपने पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून से बिताना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप कुछ नया और मसालेदार देखने का शौक रखते हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है।

Image Source: Twitted by @TheAaryanKartik

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

लव आजकल फिल्म रिव्यू: नयेपन के अभाव और खराब डायरेक्शन के कारण नाकामयाब हो रही है कार्तिक और सारा की फिल्म लव आजकल मुख्य कलाकार: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा, आरूषी शर्मा निर्देशक: इम्तियाज़ अली संगीत: प्रीतम चक्रबोर्ती एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाना बेहद आसान काम लगता है, लेकिन उस फिल्म को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाना और उस लव स्टोरी को लम्बे समय तक जीवित...