इटली में 31 जुलाई तक का लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर ढाई लाख रुपये तक का जुर्माना

0
391

इटली | इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोजाना हो रही सैकड़ों लोगों की मौत से सरकार के होश उड़ गए हैं। वहाँ हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। मंगलवार को इटली में एक दिन में सबसे अधिक 723 मौतें हुई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। मामलें की गंभीरता को देखते हुए इटली में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।

मंगलवार देर रात को देश के नाम दिए गए संदेश में इटली के प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने घोषणा की है कि बुधवार के बाद से जो भी बिना उचित कारण के अपने घर से निकलेगा, उस पर 3000 यूरो यानि लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अभी तक ये जुर्माना मात्र 206 यूरो यानि 17,098 रुपए तक का ही था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि खाद्य और पेट्रोल आपूर्ति चेन को हर हालत में बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि 6 महीनों तक आपातकाल जारी रहने का ये मतलब नहीं है कि तब तक लोगों पर पाबंदियाँ भी जारी रहेंगी। जैसे ही हालात बेहतर होते हैं, पाबंदियों पर ढील शुरू हो जाएगी।

इटली के हालात से अगर भारत की तुलना की जाए तो यहाँ की स्थिति अभी भी काफी कंट्रोल में है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन को बहुत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है। वरना आगे चलकर हमारे देश में भी स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती है।

Image Source: Tweeted by @GiuseppeConteIT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here