लॉकडाउन ने बदल दी देश की तस्वीर, NASA ने बताया कि भारत में किस तरह कम हुआ प्रदूषण

0
627

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। इस लॉकडाउन ने कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार तो थोड़ी कम जरूर कर दी लेकिन इस वायरस ने 20 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। दूसरी तरफ लॉकडाउन ने कोरोना के संक्रमण की चेन को रोकने के साथ भारत में वो कर दिखाया है जिसका इंतजार पिछले कई सालों से था। लॉकडाउन ने पर्यावरण को इस तरह शुद्ध कर दिया है जैसे मनो प्रकृति ने पुनर्जन्म लिया हो।

इस बात को NASA ने भी साबित कर दिया है। नेशनल एरोनॉटिक एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि NASA ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया है कि 2016 के बाद से हर साल प्रदूषण का स्तर जहां घातक होता जा रहा था वहीं इस साल के मार्च के बाद से नॉर्थ इंडिया में ये स्तर एकदम साफ-सुथरा हो चुका है। नासा अर्थ की ओर से जारी की गयी इन तस्वीरों को देख कर साफ नजर आता है कि लॉकडाउन के बाद से हरियाली किस तरह पूरे उत्तर भारत में छा चुकी है।

बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत की ये तस्वीर मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर टेरा सैटेलाइट से ली है। नासा ने खुद इस बात को माना है कि लॉकडाउन के कारण भारत में हवा की गुणवत्ता पिछले 4 सालों के मुकाबले बेहतर हुई है। वजह साफ़ है, लॉकडाउन के बाद से ही सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर इस समय विराम लग चुका है। लगातार चलने वाली फैक्ट्रियां भी पूरी तरह से बंद है। लिहाजा प्रकृति इस समय पूरी तरह से पुनर्जन्म ले चुकी है।

Image Source: Tweeted by @NASAEarth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here