जब देश की बात आती है तो जगह और प्रतिद्वंदी नहीं पूछा जाता: पेस

0
324

भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके लिए देश से खेलने से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश के लिए खेलने के दौरान उन्होंने कभी भी मैच स्थल के बारे में विचार नहीं किया। यह बात उन्होंने तब कही जब उनके अधिकांश साथियों ने डेविस कप मुकाबले के लिए इस्लामाबाद जाने से इनकार कर दिया था। कुछ खिलाडियों ने पाकिस्तान की राजधानी में न खेलने के पीछे की वजह सुरक्षा कारणों को बताया था। हालांकि तब भी पेस के साथ ही साकेत मेनेनी और जीवन नेदुंचेझियान ने खुद को इस मुकाबले के लिए उपलब्ध बताया था। जिसके बाद तय हो गया था कि यह तीनों ही खिलाड़ी अब डेविस कप टीम का हिस्सा हैं और वह 29-30 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिए नूर सुल्तान जाएंगे।

इस्लामाबाद में खेलने को लेकर PTI को दिए इंटरव्यू में पेस ने कहा ‘मैं फिर से देश के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मेरा काम मैच स्थल या विपक्षी को लेकर चिंता करना नहीं, बल्कि मेरा काम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। परिस्थितियों को देखते हुए मेरा काम युवाओं को प्रोत्साहित करना भी है। हम नहीं चाहते कि भारत यह मुकाबला पाकिस्तान की झोली में डाल दे। जब भारत के लिए खेलने की बात आती है तो मैं यह नहीं पूछता कि कहां है और विपक्षी कौन है’।

Image Source: Tweeted by @Leander

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here