लखीमपुर हिंसा मामला धीरे धीरे शांत होता जा रहा है। विपक्षी नेताओं का समूह भी अब दुसरे विषय की तलाश में इधर उधर घूम रहा है। इस मामले में एसआईटी की जांच जारी है। आशीष मिश्रा और अंकित दास की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। लेकिन इसी मामले का दूसरा पहलू ये है कि घटना वाले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन उनकी सुनवाई अभी तक कोई नहीं कर रहा है कोई व्यक्ति ये कहने को तैयार ही नहीं है कि उन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी मौत उन तथाकथित किसानों द्वारा पीट पीट कर मार देने से हुई है। अब ऐसे ही एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा।
जानकारी मिली है कि उनके साथ लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा और कई नेता भी साथ आए थे। सभी ने पीड़ित परिवार की हिम्मत बढ़ाई और दोषियों को कड़ी सजा की बात कही है। इससे पहले भी कई बीजेपी नेता श्याम सुंदर के घर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले लखीमपुर खीरी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में जाते वक़्त ऐसा कहा जा रहा था कि उनके बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचल दिया था। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के 4 कार्यकर्त्ताओं की हत्या कर दी थी। अब एक तरफ तो इस मामले की जाँच चल रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति किसान नेता दुःख भी प्रकट नहीं कर रहे हैं।