बीती रात लॉस एंजलिस के डॉल्बी थियेटर में 92वें ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस समारोह में सबसे ज्यादा नजरें फिल्म जोकर पर टिकी हुई थी और उम्मीद की जा रही थी, बेस्ट पिक्चर का अवार्ड इसी फिल्म को मिलेगा। लेकिन कोरियन फिल्म पैरासाइट ने बेस्ट पिक्चर समेत 4 कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर सभी को चौंका दिया है। इसी के साथ फिल्म पैरासाइट पहली नॉन इंग्लिश फिल्म बन गई है, जिसने ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का अवार्ड अपने नाम किया है।
पैरासाइट के डायरेक्टर बॉन्ग जून को बेस्ट डायरेक्ट का अवार्ड मिला है। इसके अलावा इस फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का खिताब भी अपने नाम किया है। वहीं फिल्म जोकर के लिए वॉकिन फिनिक्स (Joaquin Phoenix) को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म जूडी की लीड एक्ट्रेस रीनि जेलवेगर (Renée Zellweger) को मिला है।
इसके अलावा फिल्म टॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटिड फिल्म का पुरस्कार मिला है। बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल का अवार्ड ब्रैड पिट को और बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल का पुरस्कार लॉरा डर्न को मिला है। आपको बता दे भारत की ओर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय को बेस्ट इंटरनेशनल कैटगरी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यह फिल्म शुरूआती दौर में ही प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई थी।