साल 2016 के आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स द्वारा गुजरात लायंस के खिलाफ खेली गयी ऐतिहासिक पारी को कौन भूल पाया होगा। उस मुकाबले में कोहली और डिविलियर्स ने 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसी पारी के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीज़ों जैसे बल्ले और टीशर्ट समेतअन्य सामानों समेत किट को कोहली और डिविलियर्स ने नीलाम करने का फैसला कर लिया है। नीलाम की गयी चीज़ों से जुटाये गए फंड को दोनों बल्लेबाज राहत कोष में दान करेंगे।
बता दें कि बैंगलोर के चिन्ना स्वामी मैदान पर खेले गए इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थीं। कोहली और डिविलियर्स की शतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स ने इस मैच में तीन विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद बैंगलोर की टीम ने इस मैच को 144 रन से जीता था। दोनों ने उस मैच में 229 रन की आइपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।
किट को नीलाम करने का ये फैसला कोहली-डिविलियर्स ने इंस्टा लाइव सेशन के दौरान लिया था। जबकि सोमवार को कोहली और डिविलियर्स ने इंस्टा के जरिये ही अपनी किट को नीलाम करने की जानकारी भी दी। डिविलियर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हस्ताक्षर की हुई उन तस्वीरों को पोस्ट किया और घोषणा की है कि इस नीलामी से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भारत और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा।