सोशल मीडिया पर किस समय क्या ट्रेंड करने लग जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हाल ही में ट्वीटर पर #UninstallWhatsapp ट्रेंड करने लग गया, जिसमें यूजर्स बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का वॉट्सअप बंद करने की मांग कर रहे थे। बिग बी के अलावा उद्योगपति आनन्द महिंद्रा के लिए भी लोग यही मांग कर रहे थे। इन दोनों हस्तियों के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटिशन जारी कर दी गई, जिसको अभी तक सैकड़ो लोग साइन कर चुके है।
"Uninstall Whatsapp"… Full information for those who wanna know about this hashtag 🤓 pic.twitter.com/KhW6AfCqtu
— IrFaN🕵 (@IrFaNRaZa47) April 27, 2020
ऑनलाइन पिटिशन में लिखा है, “‘एक मेगास्टार और एक बिजनेसमैन वॉट्सऐप के जरिए फेक न्यूज और अजीब कॉन्टेंट का शिकार हो रहे हैं। इन दोनों महानुभाव की मर्यादा बनाए रखनी हैं। इस पिटिशन के जरिए हम मार्क जकरबर्ग से इनके नंबरों पर वॉट्सऐप डिसेबल करने की अपील करते हैं।” अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं। और ऐसे में वे कई बार वॉट्सअप यूनिवर्सिटी पर आने वाली फेक न्यूज़ अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट कर देते हैं।
और पढ़ें : जब यूज़र ने अमिताभ बच्चन से पूछा ‘ऐश्वर्या कहाँ है रे बूढ़े’, तो बिग बी ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
पिछले दिनों कई बार बिग बी ऐसी ही फेक न्यूज़ का शिकार हो चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा थाली बजाने की अपील के बाद अमिताभ ने ट्वीट किया था कि ऐसा करने से कोरोना वायरस मर जाएगा। हालांकि विवाद के बाद उन्होंने अपना वह ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, कि इन्सान के मल-मूत्र में यह वायरस कई दिनों तक जिंदा रह सकता है और यह मधु मक्खियों के द्वारा भी फैल सकता है। वहीं एक ओर ट्वीट में बिग बी ने भारतीय नक्शे की फेक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें पूरा देश दीयों की रोशनी से रोशन हो रहा था।