विश्व तथा भारत में बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल में करोड़ों रुपए में खरीदा जाता है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी या उनकी गेंदबाजी बहुत जबरदस्त होती हैं। लेकिन आप सोचिए कि कैसा लगेगा जब किसी खिलाड़ी को करोड़ों रुपए में खरीदा जाए लेकिन वह मैदान में अपना वो रंग ना दिखा पाए जिसके लिए उसे जाना जाता है? ऐसे ही एक खिलाड़ी है किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल!.. ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में अपने फैंस को खूब नाराज किया है। मैक्स मेल को 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा गया था लेकिन वह अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में अपना जबरदस्त स्कोर बनाने वाले मैक्स वेल इस बार कहीं न कहीं फेल होते दिखाई दे रहे हैं। मैक्स वेल की जो छवि है इस कारण उन्हें अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर नहीं किया गया है, अन्यथा यदि कोई नया खिलाड़ी होता तो उसे अब तक टीम से बाहर कर दिया जाता।
आईपीएल के इस पूरे सीजन में मैक्सवेल ने केवल 102 रन बनाए है। इस सीजन में मैक्सवेल ने दिल्ली के खिलाफ एक और मैच में एक RCB के खिलाफ पांच, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 13, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 11, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में सात, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 10, मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में जीरो और सनराइजर्स के खिलाफ शनिवार को 12 रन बनाए। इस पूरे मैच के दौरान मैक्सवेल ने केवल 100 गेंदों पर बल्लेबाजी की है।