जानें कौन थे, बासू चटर्जी जिनकी मौत पर पीएम मोदी से लेकर पूरा बॉलीवुड मना रहा है शोक

0
340

साल 2020 बॉलीवुड के लिए एक दुःखद साल की तरह साबित होता दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज हस्तियों के मौत की खबर आ रही है। गुरूवार को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक बासू चटर्जी (Basu Chatarjee) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है।

और पढ़ें: ऋषि के निधन के बाद सलमान खान ने ट्वीट कर मांगी माफी, दो साल पहले इस बात को लेकर हुआ था विवाद

बासू को गुदगुदी और रोमांटिक मिजाज की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता था। उनकी फिल्में अधिकतर मध्यमवर्गीय परिवारों पर ही आधारित होती थी। उनकी मशहूर फिल्मों की सूची में रजनीगंधा (1974), छोटी-सी बात (1979), दिल्लगी (1978), चमेली की शादी (1986) और खट्टा-मीठा (1978) आदि कई फिल्में शामिल हैं।

बासू के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। मोदी ने लिखा, “श्री बासू के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका काम लाजवाब और संवेदनशील था, जो सीधे लोगों के दिल को छू लेता था। भगवान इस दुख से लड़ने के लिए उनके परिवार को शक्ति दें। ओम शांति।” इसके अलावा अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम छोटे-बड़े सितारों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित की है।

और पढ़ें: रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन, राम-लक्ष्मण ने ट्वीटर के जरिए दी श्रद्धांजली

बासू चटर्जी ने अपने करियर में देवानंद, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जितेंद्र समेत अपने दौर के सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। बासू का जन्म राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई आगरा और मथूरा में पूरी की। 1948 में वे नौकरी की तलाश में मुंबई आ गए थे, जहाँ उन्होंने लाइब्रेरियन की नौकरी शुरू की। इसके अलावा फिल्मों की दुनिया में कदम रखने पहले बासू ने 15 साल कार्टूनिस्ट के तौर पर भी काम किया था।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here