जानिए कैसे मिलेगा 2 लाख रूपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, इस प्लेटफार्म पर जाकर कराएं रजिस्ट्रेशन

कुछ समय पहले भारत सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना लांच की गई थी जिसके अनुसार आपको 2,00,000 रूपये का एक्सीडेंटल बीमा मिलने वाला है। अगर आपने अभी तक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लीजिए।

0
490

सरकार के माध्यम से एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया था यदि आप उस पर रजिस्ट्रेशन कर आते हैं तो आपकों वालों को 2,00,000 रूपये की मुक्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर पहले साल के लिए एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का प्रीमियम लेबर मिनिस्ट्री जमा करता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक सरकारी एक्सिडेंटल पॉलिसी ( Personal Accident Insurance Scheme) है। यह स्कीम एक साल के लिए एक्सिडेंटल डेथ यानी हादसे में मौत और हादसे में अपंगुता को कवर करने के लिए बनाई गई है। हर साल यह स्कीम रिन्यू होती है। इस योजना के तहत आपको 3 बड़े फायदे मिलेंगे।

पहला फायदा हादसे में मौत से संबंधित है। अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए इसी योजना के तहत मिलते हैं। अगर किसी के दोनों हाथ-पैर या आंख हादसे में चली जाती है तो भी उसे 2 लाख का फायदा मिलेगा। अगर एक आंख की रोशनी चली जाती है या एक पैर या हाथ से अपाहिज होता है तो उसे 1 लाख का लाभ मिलेगा।

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि अलग-अलग सरकारी डेटा के मुताबिक पूरे देश में असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगार हैं। सरकार का मकसद सभी कामगारों को इस प्लैटफॉर्म से जोड़ना है। सरकार इन मजदूरों का सही डेटाबेस अपने पास रखना चाहती है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को पूरी तरह फ्री रखा गया है। इसका रजिस्ट्रेशन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार के रिजनल ऑफिस में भी रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते है। अगर किसी को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है तो eshram.gov.in. इस वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहां बैंक अकाउंट डिटेल समेत तमाम जानकारी शेयर की जाती हैं। सरकार का मकसद है कि रजिस्ट्रेशन होने पर किसी भी जरूरत के समय सरकार डायरेक्ट बेनिफिटिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए उचित लोगों को सही समय पर लाभ पहुंचा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here