आप सभी ने दुनिया के महंगे महंगे जानवरों के बारे में सुना होगा,आप सभी ने दुनिया के सबसे अमीर और सबसे गरीब लोगों के बारे में भी सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे कबूतर के बारे में सुना है जिसकी कीमत 13 करोड़ 40लाख रूपये है? जी हां दुनिया में न्यू किम नाम का एक कबूतर है जो अभी 13 करोड़ 40लाख में नीलाम हुआ है। जिस जगह इस कबूतर को नीलाम किया गया है वहां पर 445 पक्षियों को भी नीलाम किया गया था… आमतौर पर नर कबूतर की कीमत मादा कबूतर से अधिक होती है! लेकिन इस बार मादा कबूतर ने रेस में सबको पीछे छोड़ दिया ।पिछले सप्ताह ही इस कबूतर के लिए 1.32 मिलीयन यूरो की बोली लगी थी जो पिछले साल के मार्च में 1.252 मिलीयन यूरो यानी 11 करोड़ में नीलाम हुए बेल्जियम के ही कबूतर अर्मांडो की कीमत से अधिक थी।
रविवार को नीलामी के अंतिम आधे घंटे के दौरान यह और बढ़ गई और अंततः 1.6 मिलीयन यूरो में इस कबूतर की नीलामी संपन्न हुई। न्यू किम नाम के इस रेसिंग कबूतर ने पिछले साल हुए नर कबूतर अरमानों की नीलामी में लगी 11 करोड़ की बोली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। अर्मानडो को कबूतर की रेस का लुइस हैमिल्टन कहा जाता है। नीलामी के दौरान सुपर डुपर हिटमैन नाम से मशहूर दो चीनी खरीदारों ने जोरदार बोली लगाई जो 13 करोड़ 40 लाख पर जाकर समाप्त हुई।