जानिए दुनिया के दूसरे अमीर शख्स के बारे में, जो बचपन में सपनों की दुनिया में खो जाया करते था

एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं यह बताया जाता है कि वे बचपन में इतने आत्मविश्वास ही थे कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया था कि कहीं पर बहरे तो नहीं है। ऐलन की मां कहती थी कि मेरा बेटा दिन में काफी सपने देखता था। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐलन कई बार अपनी दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुध भी नहीं रहती थी।

0
369

आप सभी जानते हैं दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें बचपन में उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त कुछ भी नहीं समझते थे। लेकिन वही लोग बड़े होकर दुनिया में अपना नाम करते हैं तो उनके परिवार के लोग उन पर गर्व करते हैं। एक ऐसे ही व्यक्ति हैं मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क!..  एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने इस साल अपने नॉर्थ वेस्ट में 100.3 बिलीयन डॉलर्स की रफ़्तार पकड़ते हुए बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। 49 साल के एलन मस्क अब तक आठ कंपनियां खड़ी कर चुके हैं और स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी बेहद लोकप्रिय कंपनी के सीईओ हैं।

एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था ।17 साल की उम्र में वे कनाडा आ गए। एक वेबसाइट के अनुसार एलन बचपन में इतने आत्मविश्लेषी थे उनके परिवार ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया था कि कहीं हमारा बेटा बहरा तो नहीं है? एलन की मां को आखिरकार ये एहसास हो गया था कि उनका बेटा दिन में सपने देखता है… उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था, ” कई बार ऐसा होता था कि वह अपनी ही दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुध बुध नहीं रहती थी… पहले मैं परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं उसे अकेला छोड़ देती हूँ, क्योंकि मुझे पता है कि वह अपने दिमाग में कोई रोकेट डिजाइन कर रहा होगा।’

कुछ रिपोर्ट से यह नतीजा निकाला गया है कि ऐलन 9 से 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलेन ने स्पेस थीम से जुड़ा एक कंप्यूटर गेम बना दिया था और इसे एक कंप्यूटर मैगजीन को 500 डॉलर में बेच दिया था। इस गेम का नाम ब्लास्टर था और आज से ऑनलाइन खेला जाता है।एलन बचपन में अपना ज्यादातर समय किताबों में बिताया करते थे, वे 10-10 घंटे तक भी किताबें ही पढ़ते रहा करते थे।

Image Attribution: JD Lasica from Pleasanton, CA, US, CC BY 2.0, via Wikimedia Commons

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here