जानिए तारक मेहता के नट्टू काका की जिंदगी के बारे में, कभी 3 रूपये के लिए भी करना पड़ता था 24 घंटे काम

तारक मेहता कार्यक्रम में नट्टू काका का रोल करने वाले घनश्याम नायक पिछले 55 सालों के संघर्ष के बाद स्वयं को फिल्म जगत में स्थापित कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने ऐसा समय भी देखा है जब मुझे 3 रूपये के लिए 24 घंटे कार्य करना पड़ता था।

0
483

आप में से बहुत सारे लोग तारक मेहता उल्टा चश्मा के फैन होंगे और उसमें प्रत्येक किरदार अपनी ही एक अलग पहचान रखता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं कि उन्होंने ऐसा समय भी देखा है जब 24 घंटे तक इस इंडस्ट्री में कार्य करने पर उन्हें केवल 3 रूपये मिलते थे वह बताते हैं कि उस दौर में इस इंडस्ट्री में ना तो ज्यादा पैसा मिलता था और ना ही ज्यादा प्रसिद्धि।

इस शो में नटू काका को जेठालाल की दुकान का एक कर्मचारी भी दिखाया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नट्टू काका अब तक 200 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने करीब 350 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है। घनश्याम नायक बताते हैं, “मैं ईमानदारी से कहूं तो 10 से 15 साल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। इनफैक्ट कभी हमें हमारे बच्चों की फीस भी नहीं मिल पाती थी,तब मैं अपने पड़ोसियों से पैसे उधार लेकर घर का किराया बच्चों की फीस भरता था। मैंने अपनी पूरी जिंदगी संघर्ष में लगा दी हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के बाद मेरी लाइफ में ठहराव आया और मैंने पैसा कमाना शुरू कर दिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा ।आज मुंबई में मेरे अपने दो घर हैं!”

कुछ समय पहले ही घनश्याम नायक के गाल की सर्जरी हुई है। जिसके बाद भी काफी समय से आराम कर रहे हैं। ई टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं पहले से काफी बेहतर हुँ,8 गांठ निकाली गई है और मुझे पता नहीं कि यह सारी गांठ कैसे बनी? उन गांठो को टेस्ट के लिए भेजा गया है,मुझे भगवान पर भरोसा है वह जो भी करेंगे अच्छा करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here