कोरोना के संकट के बीच मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए है। वंचित बच्चों की मदद के लिए राहुल ने बल्लेबाजी के समय उपयोग होने वाली कई चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है। जिसमें उनका बल्ला और किट शामिल है। खास बात ये है कि राहुल ने इसी बल्ले से 2019 विश्व कप में बल्लेबाजी की थी। केएल राहुल के सामानों की नीलामी के बाद मिलने वाला पैसा अवेयर फाउंडेशन को दिया जाएगा।
बता दें कि अवेयर फाउंडेशन कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए काम करता है। अपनी किट की नीलामी की जानकारी देते हुए केएल राहुल ने कहा ‘मैंने अपने क्रिकेट पैड्स, ग्ल्व्स, हेलमेट और मेरी जर्सी भारत आर्मी की साझेदारी के साथ देने का फैसला किया है। वह लोग इन सभी को नीलाम करेंगे और इसका फंड अवेयर फाउंडेशन में जाएगा। यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह मेरे लिए बेहद खास है और मैं इससे बेहतर दिन नहीं चुन सकता।‘
बता दें कि इस नीलामी में शामिल होने वाली चीजों में राहुल का ऑटोग्राफ वाले बैट के साथ उनकी वनडे, टी-20 और टेस्ट की जर्सी होगी। इसके अलावा राहुल ने वैश्विक महामारी कोरोना का जिक्र करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील भी की। राहुल ने कहा ‘नीलामी में भाग लें तथा मेरे और बच्चों के प्रति थोड़ा प्यार दिखाएं और इस मुश्किल समय में साथ रहें। हम सभी इससे मजबूत होकर बाहर निकलेंगे।‘
Image Source: Tweeted by @klrahull11