पीएम मोदी के मंच से बटन दबाते ही किसानों के खाते में पहुंच गए 12 हजार करोड़

0
432

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं। कर्नाटक दौरे पर जाने से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी किसानों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जिसके बाद ऐसा ही कुछ देखने को मिला। तुमकुरू (Tumakuru) में श्री सिद्धगंगा मठ का दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन को शुरु करने से पहले ही उन्होनें मंच से ही बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत तीसरी किस्त किसानों के खाते में भेजी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की तीसरी किश्त जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘आज 8 करोड़ व्यक्तियों के पास 12 हजार करोड़ रुपयों के रुप में ये सम्मान निधि पहुंची। नए वर्ष, नए दशक की शुरुआत में देश के अन्नदाता-हमारे किसान भाई-बहनों के दर्शन होना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से, देश के हर किसान को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं’। इसके आगे उन्होनें कहा ‘देश में एक वो दौर भी था जब देश में गरीब के लिए एक रुपए भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे। आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने, पूरे के पूरे सीधे गरीब और किसान के खाते में पहुंच रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here