करतारपुर कॉरिडोर: भाजपा सरकार को देना चाहिए श्रद्धालुओं के 20 डॉलर का टैक्स – मनीष तिवारी

0
152

काँग्रेस नेता मनीष तिवारी ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान द्वारा वसूले जाने वाले 20 डॉलर प्रति श्रद्धालु के टैक्स को ‘जज़िया कर’ बताया है। इसके साथ ही मनीष तिवारी ने इस कर को भाजपा सरकार द्वारा भरे जाने की भी बात कही है।

काँग्रेस के दिग्गज़ नेता मनीष तिवारी ने करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े एक ट्वीट में लिखा कि- ‘यदि पाकिस्तान 23 अक्टूबर, 2019 को होने वाले समझौते में करतारपुर श्रद्धालु से 20 डॉलर शुल्क वसूली पर जोर देता है तो तो एमयूओ में ही राजग/भाजपा सरकार द्वारा उस जजिया कर को भरने की बात होनी चाहिए।’

मनीष तिवारी का कहना है कि करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए शुल्क चुकाना पवित्र अरदास में खुले दर्शन के ख़िलाफ़ है। वहीं इस मामलें में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तानी अधिकारियों से इस दर्शन के लिए वसूले जाने वाले प्रति श्रद्धालु 20 डॉलर की राशि पर विचार करने का आग्रह किया है।

आपको बता दें कि भारतीय क्षेत्र में बनाए जा रहे 4.2 किलोमीटर लंबा करतारपुर कॉरिडोर 31 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद भारतीय श्रद्धालु आसानी से करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तान जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here