कर्नाटक बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य, मुख्यमंत्री ने कहा- इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे तक पहुंचना होगा

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला कर्नाटक पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करने के लिए डिजिटलीकरण और अनुसंधान एवं विकास की दो नीतियों को शुरू करेगी।

0
657
चित्र साभार: ट्विटर @BSBommai

लंबे समय के बाद काफी चर्चा और विचार विमर्श से गुजरते हुए नई शिक्षा नीति 2020 का निर्माण किया गया। इसी के साथ आपको बता दें नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला कर्नाटक भारत का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में एनईपी की शुरुआत करते हुए कहा, कर्नाटक एनईपी, 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अगर हम इसे सफल बनाना चाहते हैं तो हमें इसे राज्य के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर कर्नाटक की सराहना की।

नई डिजिटलीकरण नीति

मुख्यमंत्री ने डिजिटलीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा, डिजिटलीकरण शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जिसके लिए हम एक नई डिजिटलीकरण नीति लेकर आएंगे, जो प्रत्येक गांव, विद्यालय, विश्वविद्यालय पहुंचेगी और डिग्री स्तर के विद्यार्थियों को इसके तहत आईपैड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने एनईपी के माध्यम से शिक्षा में बुनियादी बदलाव लाने के लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here