ट्रोल होने के बाद करण जौहर ने उठाया बड़ा कदम, ट्वीटर पर अब केवल इन 4 लोगों को कर रहे हैं फ़ॉलो

सुशांत सिंह की मौत के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस पूरे मामले के बाद अब करण ने अपने ट्वीटर अकाउंट से चंद लोगों को छोड़ अन्य सभी लोगों को अनफॉलो कर दिया है।

0
986

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जगह-जगह लोग सलमान खान, करण जौहर और एकता कपूर जैसे दिग्गजों के पोस्टर्स जला रहे हैं, साथ ही इनकी फिल्मों के बॉयकॉट की बात भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के कारण फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से लगभग 100 लोगों को अनफॉलो कर दिया है।

उन्होंने अपने सभी करीबी दोस्तों और कई फिल्म स्टार्स को अनफोलो कर दिया है, जिनमें आलिया भट्ट, काजोल और वरुण धवन जैसे नाम भी शामिल हैं। करण जौहर अब ट्वीटर पर केवल आठ लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं। इन आठ लोगों में से 3 अकाउंट उनके खुद के प्रॉडक्शन हाउस के हैं और एक अकाउंट उनके प्रॉडक्शन हाउस के सीईओ अपूर्व मेहता का है।

और पढ़ें: सलमान, करण और एकता समेत इन आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला

इस तरह से देखा जाए तो करण मुख्य तौर पर अब केवल चार लोगों को ही फोलो कर रहे हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान के नाम शामिल है। इस बात से साफ जाहिर है कि करण जौहर ट्रोलर्स से काफी परेशान हैं और इसीलिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है। बिहार के एक अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने करण जौहर समेत आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसकी सुनवाई 3 जुलाई को होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here