कंगना नहीं कराएँगी अपने टूटे ऑफिस की मरम्मत, ट्वीट कर बताई इसकी वजह

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपने टूटे हुए ऑफिस की मरम्मत नहीं कराएगी। कंगना ने कहा है कि उनके पास इसकी मरम्मत कराने के पैसे नहीं है।

0
524

गुरूवार को कंगना रनौत तअपने टूटे हुए ऑफिस का जायज़ा लेने पहुंची। इस दौरान कंगना काफी मायूस दिख रहीं थी। कंगना के इस ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए एक दिन पहले ही बीएमसी ने इसमें तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कंगना ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तक बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ पर स्टे लगा दिया है। इस बीच कंगना ने कहा है कि वह अपने ऑफिस की मरम्मत नहीं कराएँगी।

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, “15 जनवरी को मैंने ऑफिस का उद्घाटन किया और उसके बाद कोरोना संकट आ गया था… उसके बाद से ही ऑफिस में कोई काम नहीं हुआ है… मेरे पास इसकी मरम्मत कराने के पैसे नहीं है… मैं इस टूटे हुए ऑफिस से ही अपना काम जारी रखूंगी… यह ऑफिस एक महिला का प्रतीक है, जिसने इस दुनिया में उठने की हिम्मत की है।”

और पढ़ें: सत्ता के नशे में चूर महाराष्ट्र सरकार और कंगना के पलटवार…

कंगना का यह ऑफिस यूरोपियन स्टाइल में बना हुआ था। यह ऑफिस मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है, जिसे बनाने में 48 करोड़ रुपए की लागत आई थी। इस ऑफिस को शबनम गुप्ता ने डिज़ाइन किया था। कंगना के वकील ने बताया कि बीएमसी की तोड़फोड़ में 2 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। कंगना ने अपने इस ऑफिस का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा था, जो उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से प्रेरित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here