कंगना की फिल्म THALAIVI को साउथ इंडस्ट्री का समर्थन, बॉलीवुड वालों ने क्यों किया कंगना की फिल्म से किनारा?

0
364
चित्र साभार: ट्विटर @KangnaTeam

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी THALAIVI को जनता द्वारा एवं साउथ इंडस्ट्री द्वारा काफी सराहा जा रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि बॉलीवुड फिल्मों से नाम कमाने वाली अभिनेत्री कंगना को उनके इंडस्ट्री वाले साथी कलाकार उनके काम के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं। दरअसल यह इंडस्ट्री ऐसी है, जहां अगर कोई अभिनेता/अभिनेत्री कुछ यूनिक काम करता है, तो उसे सराहा जरूर जाता है, जैसे अभी हाल में ही आलिया भट्ट (ALIA BHATT) की गंगूबाई काठियावाड़ी (GANGUBAI KATHIAWADI) का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तो बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार ने आलिया को बधाई दी थी, लेकिन जब अब कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आने वाली है, तो उनके लिए कोई भी स्टार एक ट्वीट भी नहीं कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना की फिल्म THALAIVI को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी कंगना की काफी तारीफ कर रहे हैं। परंतु बॉलीवुड से जुड़े लोगों का कंगना के समर्थन में ट्वीट ना करने के कई कारण है। दरअसल कंगना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से हमेशा से बॉलीवुड के उन सितारों के ऊपर निशाना साधते हुए नजर आती हैं, जो बॉलीवुड में गॉडफादर के जरिए एंट्री लेते हैं। बता दे कंगना हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है, जिस वजह से उनके बॉलीवुड में ज्यादा दोस्त भी नहीं है, लेकिन फिर भी कंगना की फिल्म THALAIVI के ट्रेलर लॉन्च के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर (EKTA KAPOOR) और लीजेंडरी एक्टर अनुपम खेर (ANUPAM KHER) ने कंगना को बधाई जरूर दी है।

हम आपको बता दें कंगना के फिल्म THALAIVI का ट्रेलर उनके जन्मदिन के दिन सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। कंगना तमिलनाडु (TAMILNADU) की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में बताने वाली हैं। कंगना के लिए यह फिल्म काफी खास है, क्योंकि यह महिला केंद्रित फिल्म है। अभिनेत्री हमेशा से महिला केंद्रित फिल्में ही करना चाहती हैं और अभी हाल में ही उन्हें अपनी फिल्म मणिकर्णिका (MANIKARNIKA ) के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here