केंद्र सरकार के ऐलान के बाद एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हो चुका है और कई जिलों में यह प्रोग्राम शुरू होने वाला है। इसी बीच यह खबर आई है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। यूपी में पहले चरण में 9 हजार से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा लिया है, उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया।
टीकाकरण प्रभारी डॉ अजय घई ने बताया है कि 45 पार वाले लोगों का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा। पहले से बनाए गए बूथ चलते रहेंगे। 18 से 44 साल वालों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं। अब कुल बूथों की संख्या करीब सात हजार हो गई है। 30 अप्रैल तक प्रदेश में कुल एक करोड़ 23 लाख 55 हजार 555 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इसमें एक करोड़ एक लाख 26 हजार 798 वैक्सीन की पहली डोज और 22 लाख 28 हजार 757 दूसरी डोज शामिल है।